फोटो 4 बांका 19 : रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, अमरपुरशनिवार को डुमरामा स्थित नवटोलिया में 12 वर्षीय छात्र गोनू, पिता- पप्पल साह की मौत हो गयी. गोलू की मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है. लेकिन गोनू के परिजन गांव के ही एक ओझा कैलाश शर्मा पर गोनू की जान ले लेने का आरोप लगा रहा हैं. ग्रामीण व गोनू के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय गोनू कुमार शुक्रवार को स्कूल जा रहा था. इसी दौरान गांव के एक ओझा कैलाश शर्मा ने तंत्र-मंत्र के लिए गोनू से एक ग्लास पानी की मांग की. इस पर उक्त बच्चे ने उसका विरोध किया. इस पर उक्त ओझा ने उक्त बच्चे को कहा कि इसकी सजा तुमको इसी समय भुगतना पड़ेगा. उसके बाद शनिवार को बच्चे की हालत गंभीर होने लगी. तब बच्चे के परिजन अपने बच्चे को लेकर ओझा कैलाश झा के पास पहुंच कर बच्चे की बीमारी ठीक करने की गुहार लगायी. लेकिन बच्चे की स्थिति गंभीर होने के बाद उसकी मौत हो गयी. गोनू की मौत के बाद उसके परिजन हंगामा करने लगे. जानकारी मिलने पर नवटोलिया पहुंची अमरपुर थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ओझा कैलाश को अपने कब्जे में ले लिया है. मौत का कारण स्पष्ट नहींगोनू की मौत कैसे हुई, इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है. गोनू के परिजन उसे डॉक्टर के पास नहीं ले गये थे. वे लोग ओझा कैलाश शर्मा पर गोनू की जान ले लेने का आरोप लगा रहे थे. कहते हैं थानाध्यक्षअमरपुर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि ओझा कैलाश शर्मा को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
अंधविश्वास में बांका जिले में एक और की मौत
फोटो 4 बांका 19 : रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, अमरपुरशनिवार को डुमरामा स्थित नवटोलिया में 12 वर्षीय छात्र गोनू, पिता- पप्पल साह की मौत हो गयी. गोलू की मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है. लेकिन गोनू के परिजन गांव के ही एक ओझा कैलाश शर्मा पर गोनू की जान ले लेने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement