Advertisement
दंपती की गोली मार कर हत्या
दंपती की गोली मार कर हत्या बौंसी (बांका) : अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही सगे भतीजे व चचेरे भाई ने गुरुवार देर रात दंपती की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बंधुआकुराबा ओपी क्षेत्र के द्वारवे गांव की है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है. नजदीक से सोये अवस्था में दंपती […]
दंपती की गोली मार कर हत्या
बौंसी (बांका) : अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही सगे भतीजे व चचेरे भाई ने गुरुवार देर रात दंपती की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बंधुआकुराबा ओपी क्षेत्र के द्वारवे गांव की है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है. नजदीक से सोये अवस्था में दंपती को गोली मारी गयी. आरोपी का पहले से भी विवाद था. गांव के लोगों की मानें तो मृतका को आरोपियों द्वारा डायन बताया जाता था.
तीन-चार लोग घुसे थे घर में : घटना के संबंध में मृतक की पोती प्रियंका ने बताया कि उसके दादा ललित यादव व दादी गेदो देवी सोये हुए थे. रात में तीन-चार लोग घर में घुसे और दोनों को गोली मार दी.
दंपती की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें ललित का भतीजा विशेश्वर यादव व चचेरा भाई लालू यादव भी शामिल था. ललित को दो गोली मारी गयी जबकि उसकी पत्नी को पेट में गोली मारी गयी. सुबह बौंसी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार व ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. मृतक के पुत्र प्रदीप यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हत्याकांड के बाद से दोनों आरोपी परिवार समेत घर छोड़ कर फरार है. इस घटना में दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गांव में घटना के बाद से दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि रात 11 बजे गोली की आवाज हुई लेकिन दहशत के कारण कोई भी घर से बाहर नहीं निकला. सुबह में ग्रामीण मृतक के घर के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
क्या था विवाद: पिछले वर्ष मार्च में ललित के सगे भतीजे विशेश्वर यादव की पत्नी नुनु देवी की मौत झुलस कर हो गयी थी. चचेरे भाई लालू यादव की तीन भैंसों की मौत भी खेत में चारा खाने से हो गयी थी. दोनों परिवारों द्वारा तब से मृतका पर डायन का आरोप लगाया जा रहा था. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो साल से गांव में मृतक महिला पर डायन होने का आरोप लगातार अभियुक्त द्वारा लगाया जाता रहा है.
एसपी भी पहुंचे मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व बौंसी अंचल के इंसपेक्टर त्रिपुरारी सिंह को घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement