बांका : थाना क्षेत्र के सोनारी गांव में मई 2015 में दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर पति सहित परिवार वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर लाश गायब कर दी थी. इस संबंध में मृतका के पिता ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
इस दौरान शुक्रवार को मृतका के ससुर बाबूलाल यादव, सास रानी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि मृतका के पति, सास एवं ससुर पर मार कर लाश गायब करने का मामला दर्ज कराया था. पति को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अन्य सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एसआइ अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल के सहयोग से कर जेल भेज दिया गया.