प्रतिनिधि, कटोरिया थाना क्षेत्र के तिलैया गांव की सावित्री देवी पति गणेश यादव द्वारा शादी शुदा बेटी को ससुराल वालों द्वारा दहेज के खातिर मारपीट कर मायके पहुंचा देने को लेकर कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अपने दामाद वकील यादव, जेठ राजेश यादव, देवर विकास यादव, गोतनी अर्चना देवी एवं सास उषा देवी सभी ग्राम बगरा थाना आनंदपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी बेटी बिंदु की शादी वर्ष 2013 के जून में बगरा गांव के ईश्वर यादव के पुत्र वकील यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी.
शादी में अपनी हैसियत से अधिक लगभग तीन लाख रुपये दहेज दिया था, जिसमें नगद समेत मोटरसाइकिल, सोने की चेन आदि शामिल हैं. शादी के छह महीने के बाद से ही उपरोक्त लोंगों द्वारा बेटी को एक लाख नगद, रंगीन टीवी, पंखा आदि मायके से लाने का दबाव देने लगा. इस बीच एक बेटी हो जाने पर और प्रताडि़त करना शुरू कर दिया.
ससुराल वालों द्वारा बिंदु को यह कह कर और यातना देने लगे कि एक तो तुम काली और देखने में सुंदर नहीं हो, दूसरी लड़की को भी पैदा की है. अगर मांगी गई मांगें पिता द्वारा पूरा नहीं किया गया तो तुझे घर में नहीं रहने दूंगा. इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हो गयी. लेकिन ससुराल वालों ने बिंदु को जबरन मायके पहुंचा कर पल्ला झाड़ दिया.