शंभुगंज में जदयू सदस्यता अभियान प्रारंभ शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के जदयू कार्यालय महेंद्र भवन शंभुगंज में सोमवार को जदयू के पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि अमरपुर विधानसभा प्रभारी दिवाकर सिन्हा व जदयू पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी द्वारा अमरपुर विधानसभा में अपार वोट से जीत को लेकर बधाई व धन्यवाद दिया गया. वहीं पार्टी के संगठन पर चर्चा किया गया हैं. मुख्य अतिथि अमरपुर विधानसभा प्रभारी दिवाकर सिन्हा द्वारा पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के सदस्यता अभियान में अभी से लग जाने का अनुरोध किया गया. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 से 28 तक के लिये नया प्रारंभिक सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया. बताया के प्रखंड में लगभग 50 हजार लोगों को जदयू का प्रारंभिक सदस्य बनाया जायेगा. प्रत्येक पंचायत को लगभग तीन हजार लोगों को प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से प्रारंभिक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया हैं. प्रखंड अध्यक्ष द्वारा सभी पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को ससमय प्रारंभिक सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया हैं. इस मौके पर नागेश्वर मंडल, दिनेश मंडल, अनिल मंडल, वरुण शर्मा, मनोज कुमार, नवल कुमार, राजाराम यादव, विजय मंडल, महेंद्र मंडल, दिनेश सिंह, राम रुप मंडल, तारक अनवर, महेश मंडल, शैलेन्द्र चौधरी, शंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

