शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष पश्चिमी विश्वजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बांका जिला प्रभारी सुरेन्द्र मेहता ने एनडीए कार्यकर्ताओं को भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया. मौके पर पूर्व प्रत्याशी डा. मृणाल शेखर, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, जिला जदयू प्रवक्ता द्वारिका मिश्र, रिपुसूदन सिंह, सुमन सौरभ, निकु पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी आभाष कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे. जिला प्रभारी मंत्री द्वारा अमरपुर विस से 10 हजार और बांका से 50 हजार किसानों एवं कार्यकर्ताओं को पीएम के कार्यक्रम में भागलपुर ले जाने की तैयारी की बात कही. मंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य होगा कि भागलपुर से देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के उन्नीसवां किश्त किसानों के खाते में देने एवं अनेकों सौगात देने के लिये भागलपुर आ रहे हैं. मंत्री ने लालू परिवार पर भी करारा प्रहार किया. कहा कि राजद सिर्फ परिवारवाद की राजनीतिक कर रही है. उन्होंने कहा कि फिल्म गंगाजल जो बनी है वह राजद कार्यकाल के समय को दिखाया गया है और अब उसी परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए लालू यादव अपने पुत्र नौवा पास तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं, जो कि राज्य की जनता कभी नहीं चाहती है. वहीं डा. मृणाल शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार और देश विकास में छलांग लगा रही है. आज देश पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त हुआ है. इस मौके पर एनडीए के पंचायत अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है