जयपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर से झारखंड के बलथर मार्ग सड़क पर खेरखुट्टी गांव के समीप सड़क पर मंगलवार की रात थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक बाइक पीछे घूमा कर भागने लगा. पीछा करने पर चालक ने बियर कैन को फेंक कर फरार हो गया. जिसको लेकर थाना के सअनि मुकेश कुमार ने 48 बोतल गॉडफादर बियर केन बरामद किया है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के डर से शराब माफिया भागने में सफल रहा. शराब बरामद कर मद निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

