बौंसी. शहर के थाना कॉलोनी मोहल्ले में गंदगी का साम्राज्य पसरा हुआ है. यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हो गये हैं. इस मोहल्ले में सरकारी अधिकारियों से लेकर, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, जन प्रतिनिधि सहित अन्य लोग रहते हैं. इस गली में जल जमाव बना रहता है. इस पानी में बड़े-बड़े कीड़े रेंग रहे हैं जो संक्रमण को बढ़ावा दे रहे है. करीब डेढ़ माह पूर्व कसबा मंदार के मुखिया ने आम सभा कर इसके निदान की बात कही थी. उन्होंने नाले की सफाई करवाने की भी बात कही थी. परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस मोहल्ले के निवासी कमला प्रसाद सिंह, सुबोध मांझी, बबलू भुवानिया, अभिषेक घोष, संदीप कुमार, शिव कुमार साह ने बताया कि मोहल्ले की समस्या पर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही जन प्रतिनिधि का. गंदगी में रहना हमारी मजबूरी है. इस संबंध में कस्बा मंदार के मुखिया से बात करना चाहे तो मोबाइल बंद पाया गया.
मुहल्लेवासी परेशान
बौंसी. शहर के थाना कॉलोनी मोहल्ले में गंदगी का साम्राज्य पसरा हुआ है. यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हो गये हैं. इस मोहल्ले में सरकारी अधिकारियों से लेकर, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, जन प्रतिनिधि सहित अन्य लोग रहते हैं. इस गली में जल जमाव बना रहता है. इस पानी में बड़े-बड़े कीड़े रेंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement