14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही गरमी से किसान परेशान

गरमी से फसल का हो रहा नुकसानसिंचाई की व्यवस्था हो रही फेल सुखाड़ के कारण किसान खेत में नहीं डाले है धान के बीज मानसून का किसान कर रहे इंतजार प्रतिनिधि, बांकालगातार बढ़ रही गरमी से जहां आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करने लगे हैं. […]

गरमी से फसल का हो रहा नुकसानसिंचाई की व्यवस्था हो रही फेल सुखाड़ के कारण किसान खेत में नहीं डाले है धान के बीज मानसून का किसान कर रहे इंतजार प्रतिनिधि, बांकालगातार बढ़ रही गरमी से जहां आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करने लगे हैं. वहीं इस भयानक गरमी से किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. तेज धूप व बारिश नहीं होने के कारण नदी का जलस्तर काफी गिर गया है. इससे किसान अपने खेत में लगाये गये फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. मंझियारा के श्यामसुंदर मांझी, हरि मांझी, वैसा के जहांगीर आलम, हीरा सिंह, सैजपुर के नकुल कापरी, मनोहर मंडल, नोनिहारी के सिंगेश्वर मंडल सहित अन्य किसानों ने बताया कि खेत में लगाये गये हरी सब्जी की सफल, गन्ना, मकई, मूंग सहित अन्य फसल इस गरमी में नष्ट हो रहे हैं. खेत में सिंचाई के लिए नहर, डांढ़, कुआं, बोरिंग फेल होने लगे हैं. इससे खेत में लगे फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. यदा-कदा सिंचाई होती भी है तो सिंचाई के एक दिन बाद ही खेत की नमी खत्म हो जाती है. बार-बार डीजल जला कर सिंचाई करने में किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें