बांका: पिछले तीन दिनों से लगातार प्रमुखता से छपी खबर ग्रामीणों ने नक्सलियों को खदेड़ा, दो व्यवसायियों ने परिजनों के साथ छोड़ दिय गांव और ग्रामीण कर रहे हैं पलायन के बाद जिला प्रशासन ने करमटांड़ में पुलिस पिकेट खोलने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि कहीं से भी कोई व्यवसायी पलायन नहीं कर रहे हैं. दो तीन साल पूर्व ही जो व्यवसायी गये थे, वही फिर से गये हैं. वहां पर अगले आदेश तक के लिए एसटीएफ की तैनाती की गयी है. साथ ही उस गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. जल्द ही वहां पर पुलिस पिकेट खुल जायेगा. ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है.
कब क्या हुआ
नक्सलियों ने करमटांड़ गांव के व्यवसायियों से एक जून को दस लाख लेवी देने का दिया था समय
अपने वादे के अनुसार एक जून की रात नक्सली करमटांड गांव आ धमके
व्यवसायियों ने भय से घर के दरवाजे बंद कर रखे थे
दरवाजा नहीं खोलने पर नक्सली व्यवसायियों के घर के दरवाजे तोड़ने लगे व घर में आग लगाने की धमकी देने लगे
व्यवसायियों ने हिम्मत से काम लेते हुए नक्सलियों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे व शोर मचाने लगे
ग्रामीण शोर सुन कर इकट्ठा हुए और नक्सलियों को खदेड़ दिया
उसके बाद तीन जून को दो व्यवसायियों ने गांव छोड़ दिया
मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने चार जून को करमटांड़ गांव में पुलिस पिकेट खोलने के लिए मुख्यालय को लिखा पत्रग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वहां पर अगले आदेश तक के लिए एक कंपनी एसटीएफ की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस पिकेट के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. जल्द ही वहां पर पुलिस पिकेट खुल जायेगा. प्रभात खबर को धन्यवाद.
डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका