प्रतिनिधि, चांदन बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने मंगलवार को नौ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कटोरिया पीडब्ल्यू पथ से धावाकोल, पीडब्ल्यू पथ से हथियापाथर, पीडब्ल्यू पथ से बरगुनिया, पीडब्ल्यू पथ से मंझलाडी फुलजोरा, अहरा से टहकवानी, हीराराय डीह से चंदुआरी, पेशराहा से बगरो आदि सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बांका के विकास का रफ्तार यहीं नहीं रुकेगी, जब आप लोगों के विश्वास पर मैं पूरी तरह से खरा उतरुंगा. सांसद ने कहा कि मेगा पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है. गांवों में अब 63 और 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगेगा. मौके पर बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिला परिषद सदस्य मीठन यादव, सरपंच विनोद यादव, पूर्व प्रमुख बेचु यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, ग्रामीण कार्य विभाग वन-टू के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर विजय रजक, असिस्टेंट इंजीनियर चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जेइ विश्वनाथ पाठक, सुजीत कुमार, अवध बिहारी मिश्रा, प्रिंस कंस्ट्रक्शन के गुड्डु यादव, ओंकार यादव, भुवनेश्वर तुरी, खुर्शीद अंसारी, बबलू मंडल, मनोज यादव, बालकृष्ण यादव, सलीम अंसारी, अकबर अंसारी, अमीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सांसद ने किया नौ सड़क का शिलान्यास
प्रतिनिधि, चांदन बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने मंगलवार को नौ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कटोरिया पीडब्ल्यू पथ से धावाकोल, पीडब्ल्यू पथ से हथियापाथर, पीडब्ल्यू पथ से बरगुनिया, पीडब्ल्यू पथ से मंझलाडी फुलजोरा, अहरा से टहकवानी, हीराराय डीह से चंदुआरी, पेशराहा से बगरो आदि सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement