14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनौपचारिक सह विशेष शिक्षकों की बैठक

बांका. जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह एवं उपाध्यक्ष महेश सिंह ने संयुक्त रुप से की. बैठक को संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए जो मामला कोर्ट में दर्ज कराया गया था वह अब दूसरे […]

बांका. जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक पुरानी ठाकुरबाड़ी में रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह एवं उपाध्यक्ष महेश सिंह ने संयुक्त रुप से की. बैठक को संबोधित करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए जो मामला कोर्ट में दर्ज कराया गया था वह अब दूसरे न्यायाधीश के पास चला गया है. जिसकी सुनवाई अंतिम चरण में है. इस मौके पर जय शंकर प्रसाद यादव, अनिल कापरी, अरविंद मंडल, कृष्णदेव मंडल, जय नारायण हांसदा, योगेंद्र मांझी, छोटे लाल मुर्मू, मीना देवी, कामदेव पंजियारा, देवानंद सिंह, सीता राम टूडु, वशिष्ट नारायण सिंह सहित अन्य शामिल थे. विश्व तंबाकूू दिवस पर निकाली गयी झांकीबांका. विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर जिला गायत्री परिवार बांका की ओर से नशा मुक्ति आंदोलन कार्यक्रम रविवार को चलाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि नशा मुक्ति के बाद ही देश का कल्याण हो सकता है. उन्होंने कहा कि खास कर वैसे युवा वर्ग के लोगों से अपील है कि वह नशा करना बंद करें. झांकी विभिन्न चौके से गुजरते हुए गंतव्य स्थान पर जाकर इसकी समाप्ति की गयी. इससे लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी गयी. नशा का शिकार होने से उसका परिवार बिगड़ने, लाइलाज रोगों से मुक्त रहने के लिए नशा नहीं करने का संदेश दिया. नशा मुक्त व्यक्ति स्वच्छ एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. इस आंदोलन के मौके पर आर एस एस संगठन, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा संगठन, पतंजलि पीठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें