10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने विकास मित्र के साथ की बैठक

फोटो : 29 बांका 11 : बैठक करते विधायक राम नारायण मंडल.प्रतिनिधि, बांका क्षेत्र के महादलित व गरीबों के उत्थान के लिए बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने आवास पर शुक्रवार को विकास मित्र के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप विकास मित्र का कार्य समाज के दबे-कुचले […]

फोटो : 29 बांका 11 : बैठक करते विधायक राम नारायण मंडल.प्रतिनिधि, बांका क्षेत्र के महादलित व गरीबों के उत्थान के लिए बांका विधायक सह पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने अपने आवास पर शुक्रवार को विकास मित्र के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप विकास मित्र का कार्य समाज के दबे-कुचले और कमजोर दलित के बीच जाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देना है. विधायक द्वारा प्रखंड एवं नगर में स्थित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के टोले में अब तक हुए कार्यों का की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान टोले में क्या कमी है इसकी भी जानकारी ली. उन्होंने सभी स्थानों पर राशन कार्ड, इंदिरा आवास, बिजली, पेयजल, सड़क की समस्याओं को सूना. विधायक श्री मंडल ने कुछ स्थानों पर चापाकल देने की सहमति दी. साथ ही उसे टोले में जहां का ट्रॉसफारमर जला है या तार टूटा है उसको बदलने के लिए संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात कर तुरंत बदले के आदेश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि टोला सेवक का नियोजन समाज के निचले तबके के लोगों के उत्थान और विकास के लिए हुआ है. आज भी वह तबका समाज से कटा हुआ है. उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी को समस्या है तो उनसे आवेदन ले और संबंधित अधिकारी से बात कर तुरंत हल कराने की कोशिश करें. सड़क दुर्घटना बांका. कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड समीप ऑटो व बाइक की टक्कर हो गयी. शुुक्रवार की देर शाम हुए टक्कर में बाइक सवार जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को कब्जे में लिया गया. थाने को इस घटना की जानकारी मिली. खबर लिखे जाने तक पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें