लेकिन सिविल सजर्न के द्वारा 9 दिन बीत जाने के बाद भी चयनित परिचारिकाओं का पदस्थापन नहीं किया गया है. जिससे ए ग्रेड परिचारिकाओं में आक्रोश उत्पन्न होने लगा.
Advertisement
ए ग्रेड परिचारिका का नौवें दिन भी नहीं हुआ पदस्थापन
बांका. जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों जैसे सदर अस्पताल, रेफर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनुबंध पर कार्यरत एक ग्रेड परिचारिका के द्वारा विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जिले के 51 ए ग्रेड परिचारिका अब नियमित हो जायेगी. सभी उत्तीर्ण परिचारिका विगत 18 मई को सिविल सजर्न के कार्यालय में योगदान दिया. […]
बांका. जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों जैसे सदर अस्पताल, रेफर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनुबंध पर कार्यरत एक ग्रेड परिचारिका के द्वारा विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जिले के 51 ए ग्रेड परिचारिका अब नियमित हो जायेगी. सभी उत्तीर्ण परिचारिका विगत 18 मई को सिविल सजर्न के कार्यालय में योगदान दिया. योगदान देने के बाद चयनित परिचारिका के द्वारा जो जहां कार्यरत थे ने त्याग पत्र दे दिया.
कहते हैं सीएस : सिविल सजर्न जितेंद्र कुमार ने बताया कि ए ग्रेड का परिचारिका जिनका नियमितिकरण होना है उन्होंने अपना योगदान दे दिया है. योगदान के दूसरे दिन ही उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया गया है , लेकिन उनके द्वारा बराबर दबाव दिया जा रहा हैं पदस्थापन रि दिया जाय. परंतु पद स्थापन तब तक नहीं हो सकता जब कागजात का सत्यापन पूरा नहीं हो जाता. सत्यापन कार्य प्रगति पर है जल्द ही उन्हें पदस्थापन का पत्र मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement