प्रतिनिधि, बांकापंचायत में फैले भ्रष्टाचार को लेकर वहां के वार्ड आयुक्त कई वार मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, डीडीसी, मनरेगा पीओ, बीडीओ सहित कई पदाधिकारी को आवेदन दे दिये है. मंगलवार को वहां के वार्ड आयुक्त ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर यथाशीघ्र दूर करने की मांग की है. अगर आगामी 29 मई तक पंचायत की योजना की जांच नहीं की जायेगी तो सभी वार्ड आयुक्त आमरण अनशन करेंगे. जिलाधिकारी को दिये आवेदन में यह कहा गया है कि पंचायत में मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक द्वारा उपचुनाव के बाद सभी योजनाओं को मनमानी एवं घटिया कार्य कर पंचायत विकास की राशि लूट ली. उपचुनाव के बाद मुखिया कार्य कारिणी पंजी एवं विभिन्न पंजियों पर अनशन कारी वार्ड सदस्यों का जाली हस्ताक्षर कर कौरम को पूर्ण कर मनमानी तरीके से योजनाओं को संचालित कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. लिखित आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी जांच नहीं हुई है. बीरबलपुर में मसजिद गली में इट सोलिंग के नाम पर एक साल पूर्व राशि की निकासी करने के बाद भी अब तक कार्य नहीं किया गया. काठबनगांव गांव में आंगनबाड़ी भवन के छत ढ़लाई के नाम से राशि निकासी के बाद भी कार्य नहीं करना आदि शामिल है. आवेदन में कहा है कि अगर इस मामले की जांच नहीं हुई तो आंदोलनकारी वार्ड समाहरणालय के समक्ष अनशन करेंगे. वार्ड सदस्य में मनोज यादव, रूणा देवी, रीता देवी, बीबी अफरोजा खातून, लक्ष्मण दास, मो ताहिर, रियाजउद्दीन सहित अन्य शामिल है.
BREAKING NEWS
काठ बनगांव विलबलपुर के वार्ड सदस्य करेंगे 29 से आमरन अनशन
प्रतिनिधि, बांकापंचायत में फैले भ्रष्टाचार को लेकर वहां के वार्ड आयुक्त कई वार मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, डीडीसी, मनरेगा पीओ, बीडीओ सहित कई पदाधिकारी को आवेदन दे दिये है. मंगलवार को वहां के वार्ड आयुक्त ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर यथाशीघ्र दूर करने की मांग की है. अगर आगामी 29 मई तक पंचायत की योजना की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement