10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्री गोल्ड कंपनी का किसानों ने किया पुतला दहन

प्रतिनिधि, बांकाकिसान जागरुकता अभियान के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को समुखिया मोड़ चौक स्थित एग्रीगोल्ड कंपनी का पुतला दहन किया गया. ज्ञात हो कि जिले के दर्जनों गांव पड़रिया, पुरानी लहैता, समुखिया, कल्याणपुर, दुधारी गांव सहित अन्यकिसानों द्वारा इस कंपनी का धान बीज लगाया गया था. जिसमें धान का बीज खरा […]

प्रतिनिधि, बांकाकिसान जागरुकता अभियान के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को समुखिया मोड़ चौक स्थित एग्रीगोल्ड कंपनी का पुतला दहन किया गया. ज्ञात हो कि जिले के दर्जनों गांव पड़रिया, पुरानी लहैता, समुखिया, कल्याणपुर, दुधारी गांव सहित अन्यकिसानों द्वारा इस कंपनी का धान बीज लगाया गया था. जिसमें धान का बीज खरा नहीं उतरने पर किसान उक्त कंपनी से रुष्ठ चल रहे है. एवं प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. लेकिन किसानों का मांग अब तक पूरी नहीं हो पाया है. जिसके एवज में इस क्षेत्र के किसानों ने पहले समुखिया मोड़ चौक स्थित सड़क जाम कर व एग्रीगोल्ड कंपनी का पुतला दहन किया गया. वही मौके पर पहुंची जिला सहायक परियोजना पदाधिकारी ने किसानों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि आप लोग उग्र न हो जो मांग है उसका पूरा किया जायेगा. तब जाकर किसानों द्वारा जाम हटाया गया. यह पुतला दहन कार्य दीपक चौधरी की आगुवाई में की गयी साथ युगल चौधरी, शंभु पंजियारा, बाबुलाल मंडल, रविशंकर, हेमंत, सुरेश, भागवत यादव सहित इस क्षेत्र के सैंकडों किसानों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें