चांदन: थाना क्षेत्र के देवघर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर सिलजोरी मोड़ के समीप देवघर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक सरोज कुमार सिंह, ग्राम खड़गपुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी के बाद चांदन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन लाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार सभी लोग सुलतानगंज से देवघर-बासुकीनाथधाम में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे. चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटना घटी.