फोटो : 19 बांका 9 : शहर में प्रदर्शन करते होमगार्ड के जबान प्रतिनिधि, बांका आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है लेकिन सरकार की दोहरी नीति के कारण होमगार्ड उपेक्षित हैं. उक्त बातें बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के सचिव विभाष कुमार झा ने धरना-प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कहीं. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए नकुल प्रसाद यादव ने कहा कि संवैधानिक तरीके से कई बार अपनी मांग पत्र सरकार को दिया गया. बावजूद इसके सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. संघ के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि जिले और राज्य में जितने प्रशिक्षित होमगार्ड के जवान हैं उसमें से मात्र एक तिहाई होमगार्ड के जवान को रोजगार मिलता है. शेष दो तीहाई होमगार्ड कार्य आवंटन के लिए इंतजार करने को विवश है. नीतीश सरकार बेरोजगारी, महंगाई और विकास के नाम पर विफल साबित हो चुकी है. धरना प्रदर्शन के बाद होमगार्ड के जवानों के द्वारा शहर में रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी. घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बांका बंद तथा गुरुवार को जेल भरो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के ज्यादा से ज्यादा होमगार्ड को शामिल होने की अपील की गयी है. इस मौके पर पंचानंद दर्वे, अशोक कुमार, चंदेश्वरी यादव, इनामुल हक, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद फकरुद्दीन, चौरासी मंडल, भोला मंडल, चंदेश्वरी यादव, सहदेव मंडल, शिव नारायण यादव, कैलाश पासवान, नकुल पासवान, सुनील सिंह, ललित यादव, योगेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बांका बंद का आयोजन आज, होमगार्ड करेंगे प्रदर्शन
फोटो : 19 बांका 9 : शहर में प्रदर्शन करते होमगार्ड के जबान प्रतिनिधि, बांका आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षित होमगार्ड जवानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है लेकिन सरकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement