13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोकर से चौकीदार की गयी जान

बांका: बांका-अमरपुर मार्ग पर गरनिया के करीब मंगलवार को साइकिल व स्कॉर्पियो की टक्कर में चौकीदार मोहम्मद शमशाद अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चौकीदार सदर थाना से नोटिस लेकर सर्वोदयनगर समुखियामोड़ जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने साइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर […]

बांका: बांका-अमरपुर मार्ग पर गरनिया के करीब मंगलवार को साइकिल व स्कॉर्पियो की टक्कर में चौकीदार मोहम्मद शमशाद अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार चौकीदार सदर थाना से नोटिस लेकर सर्वोदयनगर समुखियामोड़ जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने साइकिल में ठोकर मार दी.
ठोकर लगने से चौकीदार के सिर में गहरी चोट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध करायी गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को थाना परिसर लाया गया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, बीडीओ थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, एसआइ अरुण कुमार, रामप्रीत कुमार, जैनुल हक, पूरण पन्ना, खेसर थानाध्यक्ष वसंत कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने चौकीदार के शव पर माल्यार्पण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वाहन की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें