फोटो 28 बीएन 60 सूखा शीशम का पेड़.कटोरिया. रेफरल अस्पताल भवन के पीछे अवस्थित विशाल शीशम का सूखा पेड़ कभी भी बडे़ हादसे का कारण बन सकता है. यहां पर 24 घंटे आने वाले मरीजों एवं अस्पताल के कर्मचारी सशंकित रहते हैं. पेड़ की टहनियां कभी भी टूट कर गिर सकती है.नाले की सफाई नहीं होने से मोहल्लावासी परेशान फोटो 28 बीएन 61 : नाले में भरा है कचरा. कटोरिया. पंचायत के विभिन्न सड़कों के किनारे बने नाले की साफ-सफाई नहीं होने से यहां के लोगों को गंदगी के बीच समय गुजरना पड़ता है. कटोरिया-बांका रोड देवघर रोड सूईया रोड थाना रोड में बने नाले में कचरा भरा पड़ा है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक सोनेलाल हेंब्रम से की है. उन्होंने कहा कि थाना रोड में जो नाला अधूरा है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा, जिसे थाना होते हुए बगल के बहियार में निकाल दिया जायेगा. जबकि बाजार के कुछ लोगों का कहना है कि बने नाले की साफ-सफाई नाला बनने के बाद आज तक नहीं की गयी है. गोला भवन जर्जरफोटो 28 बीएन 62: गोला भवन की तसवीर कटोरिया. प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद डाक बंगला के पीछे ग्रीन गोला भवन है. इसका निर्माण 40 वर्ष पूर्व हुआ है था. गोला भवन जर्जर हो गया है. इस पर किसी भी अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं जा रही है. यह भवन दिन-प्रतिदिन अपनी पहचान खोता जा रहा है. इस भवन की न तो कोई सुधि लेने वाला है न ही कोई कर्मी इसकी देख भाल के लिए नियुक्ति किया गया है. ग्रीन गोला भवन का निर्माण मुख्य रूप से आदिवासियों के कल्याण हेतु बनाया गया था. यह बीज एवं खाद उपलब्ध कराने का एक माध्यम था बाद में उस भवन को सिलाई केंद्र के रूप में भी स्थापित किया गया.
BREAKING NEWS
शीशम का सूखा पेड़ हादसे को दे रहा आमंत्रण
फोटो 28 बीएन 60 सूखा शीशम का पेड़.कटोरिया. रेफरल अस्पताल भवन के पीछे अवस्थित विशाल शीशम का सूखा पेड़ कभी भी बडे़ हादसे का कारण बन सकता है. यहां पर 24 घंटे आने वाले मरीजों एवं अस्पताल के कर्मचारी सशंकित रहते हैं. पेड़ की टहनियां कभी भी टूट कर गिर सकती है.नाले की सफाई नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement