10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलहर में आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण

फोटो: 26 बांका: 13 अनशन पर बैठे ग्रामीण.प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड कार्यालय के समक्ष धौरी पंचायत के डुब्बा गांव के लोगों का सीएस के विरोध में दूसरे दिन रविवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. इस दौरान अनशनकारियों ने गांव के दबंग विनोद सिंह पर सड़क का अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया. इस संबंध में अनशनकारियों […]

फोटो: 26 बांका: 13 अनशन पर बैठे ग्रामीण.प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड कार्यालय के समक्ष धौरी पंचायत के डुब्बा गांव के लोगों का सीएस के विरोध में दूसरे दिन रविवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. इस दौरान अनशनकारियों ने गांव के दबंग विनोद सिंह पर सड़क का अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया. इस संबंध में अनशनकारियों ने अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार शर्मा से मिलकर उनसे इसकी लिखित शिकायत की. मौके पर ग्रामीण अरविंद सिंह, पंकज सिंह,चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर सिंह, शिखर सिंह, ओंकार सिंह, परमजीत कुमार सिंह, घनश्याम सिंह व नेपाली तूरी आदि उपस्थित थे. मामले में सीओ अमरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि विनोद सिंह द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है, लेकिन उसका जमाबंधी भी कायम हो चुका है. जब तक जमाबंधी नहीं तोड़ी जाती है. तब तक अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है. जमाबंधी तोड़ने के लिए विभाग के वरीय अधिकारी से आदेश मांगा गया है. आदेश मिलते ही अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. 2. ससुराल वाले पर प्रताडि़त करने का आरोपबेलहर. थाना क्षत्र के झिकुलिया पंचायत अंतर्गत देवनडीह गांव के नीलम कुमारी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति, ससुर, भैसुर, गोतनी, सहित देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में यह बताया गया है कि सात जुलाई 2014 को बधौनिया गांव के सत्यनारायण सिंह के पुत्र गोपाल कुमार से शादी हुई थी. शादी के बाद नीलम कुमारी ससुराल गयी, तो ससुरालवाले उसको दहेज के लिए परेशान करने लगे. नीलम का आरोप है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें