जयपुर. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र के कानीबेल गांव के समीप अरकसिया जंगल के ट्रेंच से प्लास्टिक के डब्बे में रखा 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी अभियान में पुलिस जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

