ॅफोटो : 29 बांका 18 : पेशी के दौरान भवन निर्माण मंत्री.प्रतिनिधि, बांका छह साल तक एक भी गवाह के उपस्थित नहीं होने पर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत सहित तीन लोग बाइज्जत बरी हो गये. इस मामले में बयान हेतु गुरुवार को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कृति के द्वारा डेट दिया गया था लेकिन दो पुलिस अधिकारी समेत आठ में से एक भी गवाह के नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने तीनों को बरी कर दिया. अभियोजन पक्ष से जानकारी के अनुसार भवन निर्माण मंत्री श्री राउत के अलावे, भाजपा के प्रदेश क्रीड़ा संघ के महामंत्री मनोज यादव और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता पिछले लोकसभा चुनाव (2009) में बांका लोकसभा क्षेत्र के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 99 (गड़ी मोहनपुर) पर अचार संहिता उल्लंघन करने, बगैर अनुमति के बूथ तक वाहन प्रवेश करने का मामला तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दर्ज करायी थी. तत्कालीन जदयू के प्रत्याशी के तौर पर श्री राउत ने बांका लोकसभा से परचा दाखिल किया था. श्री गुप्ता चुनाव अभिकर्ता थे. इस मामले में तब से लेकर आज तक कोई भी गवाह हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद कोर्ट ने केश संख्या जी आर 673/ 2009 फैसला सुनाते हुए तीनों नामजद अभियुक्त को बाइज्जत बरी कर दिया.
BREAKING NEWS
गवाह के नहीं पहुंचने पर भवन निर्माण मंत्री बरी
ॅफोटो : 29 बांका 18 : पेशी के दौरान भवन निर्माण मंत्री.प्रतिनिधि, बांका छह साल तक एक भी गवाह के उपस्थित नहीं होने पर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत सहित तीन लोग बाइज्जत बरी हो गये. इस मामले में बयान हेतु गुरुवार को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कृति के द्वारा डेट दिया गया था लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement