* प्रधानाध्यापक व रसोइया पर होगी कार्रवाई, जिप अध्यक्ष ने किया स्कूल का निरीक्षण
बांका : बौंसी के जबड़ा मध्य विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने से बच्चों ने भोजन नहीं किया. दरअसल, जिप अध्यक्ष श्वेता देवी, उपाध्यक्ष नीलम देवी एवं जिप सदस्य पूनम कुमारी मंगलवार को स्कूल पहुंची थी. मिड डे मिल जांच के दौरान पाया कि सोयाबीन की सब्जी में भारी मात्र में कीड़े तैर रहे थे, जिसे वहां बच्चे ग्रहण कर रहे थे.
कीड़ा देखते ही पहले बच्चों को भोजन से रोका गया, उसके बाद उसने प्रधानाध्यापक से कारण पूछा. जिप अध्यक्षा ने कहा कि ये बच्चों की सेहत के साथ सरासर खिलवाड़ है. बार–बार भोजन में कीड़ा स्कूल में निकलने की बात बच्चों ने कहीं.
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि मामले के दोषी प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रभार मुक्त कर दिया गया है तथा खाना बनाने वाले चारों रसोइया ने भोजन में मीनू से बाहर बेसन का उपयोग किया, जिसमें कीड़ा था. उन्हें भी कार्य से मुक्त कर दिया गया है, जिसकी चिट्ठी भी डीइओ कार्यालय ने निर्गत कर दी है. आज बीइओ के नेतृत्व में भीएसएस के द्वारा बैठक में नये रसोइया का चयन किया जायेगा.