-ग्रामीणों लारा जब्त चावल लोड गाडी लेकर चालक भागाकटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड के चंदुआरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मधुसूदन पासवान लारा कालाबाजारी करते हुए पचास पॉकेट सरकारी चावल लोड एक पिकअप को मोहनडीह के ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड लिया़ लेकिन गांव से आनंदपुर ओपी गाडी ले जाने के क्र म में चालक रास्ते में ही चौकीदार को छोड कर गाडी लेकर भाग निकला़ इस घटना के संबंध में शुक्रवार को चांदन एमओ छोटका बासकी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ जिसमें जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मधुसूदन पासवान एवं गाडी मालिक सह चावल खरीदार अनिल वर्णवाल ग्राम लालपुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे मोहनडीह के ग्रामीणों ने डीलर मधुसूदन पासवान के घर से चावल लेकर निकले एक पिकअप भान को रोक कर घेर लिया़ इसके बाद ग्रामीणों ने आनंदपुर ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन को घटना की जानकारी दी़ ओपीध्यक्ष ने मौके पर चौकीदार राजू कुमार को भेजा़ चौकीदार गाडी को कब्जे में लेकर ओपी के लिए निकला़ रास्ते में केंदुआर पुल पर चौकीदार जब पेशाब करने उतरा, तो चालक चौकीदार को छोड कर गाडी लेकर लालपुर गांव की ओर भाग निकला़ इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दिया़ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह एमओ छोटका बासकी मोहनडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया़ इसी आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
BREAKING NEWS
कालाबाजारी के आरोप में डीलर व गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी
-ग्रामीणों लारा जब्त चावल लोड गाडी लेकर चालक भागाकटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड के चंदुआरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मधुसूदन पासवान लारा कालाबाजारी करते हुए पचास पॉकेट सरकारी चावल लोड एक पिकअप को मोहनडीह के ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड लिया़ लेकिन गांव से आनंदपुर ओपी गाडी ले जाने के क्र म में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement