रजौन . बाबा साहब भीम राव अंबेदकर का परिनिर्माण दिवस 6दिसंबर को रजौन प्रखंड के कठौन गांव में आयोजित की जायेगी. इस बात की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत रौशन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रभारी सीताराम अर्जक, धोरैया विधान सभाध्यक्ष उमेशचंद्र दास, महासचिव मंदेश्वर दास, जिला प्रभारी सुरेंद्र भारती, पूर्व महासचिव मुन्ना झा, जिला उपाध्यक्ष रामरतन कुशवाहा जिला महासचिव रामशाही दास, जिला सचिव अब्दुल रशीद, संगीता देवी, मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी.भागवत कथा छह से रजौन . आगामी 06 दिसंबर से रजौन के नरीपा गांव में श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हो रहा है. परम पूज्य वाले श्री केशवानंद जी महराज कथा का वाचन करेगे. रजौन पंचायत के मुखिया सह कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रजौन थाना स्थित ऐतिहासिक तालाब से होगा. यहां से सैकड़ों महिलाएं तालाब से जल भरने के बाद माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पर पंहुचेंगी.वारंटी गिरफ्तार रजौन . स्थानीय पुलिस ने विभिन्न कांडों से जुड़े कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिक्कु मंडल सकहारा के अलावे रानीटीकर गांव के अवधेश यादव, नकुल यादव के नाम शमिल है. पुलिस ने बताया कि इनके विरूद्व बांका न्यायालय से वारंट जारी था. प्रशिक्षण संपन्नरजौन . बीआरसी परिसर धौनी में चल रहे तीन दिवसीय उद्भव प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. बीइओ राम गुलाम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार से सातवें सत्र का प्रशिक्षण आरंभ हो जायेगा. प्रशिक्षक के रूप में सुरेश दास, सुनील कुमार भगत आदि थे.
BREAKING NEWS
छह को मनेगा परिनिर्माण दिवस
रजौन . बाबा साहब भीम राव अंबेदकर का परिनिर्माण दिवस 6दिसंबर को रजौन प्रखंड के कठौन गांव में आयोजित की जायेगी. इस बात की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत रौशन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रभारी सीताराम अर्जक, धोरैया विधान सभाध्यक्ष उमेशचंद्र दास, महासचिव मंदेश्वर दास, जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement