23 बांका 1 मंदार की तसवीर -सीओ ने सीआइ पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र – मंदार सरोवर, कृषि फार्म, चौकी सहित अन्य स्थल की हुई जमाबंदी – जमाबंदी रद्द करने के लिए लिखा गया खतप्रतिनिधि बांकाइतिहास व धर्म में वरणित पर्यटन केंद्र मंदार पर्वत की धरोहर की जमाबंदी कर दी गयी है. इस मामले के प्रकाश में आते ही अंचल कार्यालय में खलबली मच गयी है. जानकारी के अनुसार मंदार पर्वत के ऐतिहासिक स्थलों की निजी आदमी के नाम से जमाबंदी कर दी गयी है. तत्कालीन प्रभारी सीआइ प्रदीप कुमार पर मंदार की धरोहर की जमाबंदी किये जाने का आरोप है. इस मामले की शिकायत पहुंचने पर सीओ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले कि शिकायत करते हुए डीएम से तत्कालीन सीआइ बौंसी पी कुमार पर कार्रवाई के लिए लिखा है. सीआइ द्वारा मंदार सरोवर, कृषि फार्म, चौकी सहित अन्य स्थल की जमाबंदी की गयी है. कहते हंै सीओ बौंसी सीओ बौंसी महेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की शिकायत मिलने पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा है. साथ ही जमाबंदी किये गये स्थल के पेपर को रद्द करके का भी आग्रह किया गया है.
BREAKING NEWS
मंदार की धरोहर की कर दी जमाबंदी
23 बांका 1 मंदार की तसवीर -सीओ ने सीआइ पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र – मंदार सरोवर, कृषि फार्म, चौकी सहित अन्य स्थल की हुई जमाबंदी – जमाबंदी रद्द करने के लिए लिखा गया खतप्रतिनिधि बांकाइतिहास व धर्म में वरणित पर्यटन केंद्र मंदार पर्वत की धरोहर की जमाबंदी कर दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement