फोटो है : फोटो संख्या 24 बीएएन 63 व 64 चिंतित परिजन व लापता वृद्धप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी बमबम साह (60 वर्ष) पिता स्व चंद्रिका साह पिछले पांच दिनों से लापता हैं. वे गत 20 नवंबर गुरुवार को घर से आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे स्थित अपने धान की खेत व खलिहान देखने गये थे. लेकिन इसके बाद वे आज तक घर लौट कर नहीं आये हैं. इस घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं. वे किसी अनहोनी घटना की आशंका में सहमे हुए हैं. अपने स्तर से खोजबीन के बाद लापता वृद्ध के पुत्र नंदन कुमार ने रविवार को कटोरिया थाना में एक सनहा दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि गुरुवार को दिन के करीब दस बजे उसके पिता घर से धान खेत के लिए निकले, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. खेती करने वाले भोलीदार जागेश्वर यादव भी खेत देखने के बाद वापस लौटने की बात कह रहे हैं. लापता बमबम साह की दिमागी हालत भी कमजोर बतायी गयी है. उनके पुत्र चंदन कुमार, नंदन कुमार, कुंदन कुमार, पतोहू डोली देवी, पोती आकाशी व रिमझिम सभी अपने घर पर उनके सकुशल लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि घटना के संबंध में सनहा दर्ज किया गया है. जिला के सभी थाना को भी वायरलेस भेजा गया है. खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
पांच दिनों से बमबम साह लापता, परिजन चिंतित
फोटो है : फोटो संख्या 24 बीएएन 63 व 64 चिंतित परिजन व लापता वृद्धप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के सूइया रोड निवासी बमबम साह (60 वर्ष) पिता स्व चंद्रिका साह पिछले पांच दिनों से लापता हैं. वे गत 20 नवंबर गुरुवार को घर से आदर्श मध्य विद्यालय के पीछे स्थित अपने धान की खेत व खलिहान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement