बेलहर . थाना क्षेत्र के बीरगांव के मोहन तांती ने गांव के मुकेश तांती, मुकेश की मां, दामोदर तांती पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराया है. अपने लिखित आवेदन बताया है कि उक्त लोग हमारे घर के आगे से मिट्टी काट कर अपने खेतों में जबरदस्ती डाल रहा था. मना करने पर मेरे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.झूठे केस में फंसाने की प्राथमिकी दर्ज बेलहर . थाना क्षेत्र के धनजोरवा गांव के साधु प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर डीलर देवनारायण यादव व उसके भाई रामचरित्र यादव, लालू यादव, पुत्र सुनील यादव व अनिल यादव द्वारा दी गयी धमकी की लिखित शिकायत की है. अपने आवेदन में कहा है कि देवनारायण यादव द्वारा सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. जिसका व्यापारी हॉकर को पकड़ कर बीडीओ को सूचना देने व उसपर एमओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर उक्त लोग हमारे घर पर लाठी डंडा लेकर पहुंच गये. गाली-गलौज कर जाने से मारने की धमकी व रेप केस में फंसा कर बरबाद कर देने की बात कह कर गया है. साधु प्रसाद यादव ने अपने आवेदन में पांच दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर करा कर दिया है व प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की मांग की है.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
बेलहर . थाना क्षेत्र के बीरगांव के मोहन तांती ने गांव के मुकेश तांती, मुकेश की मां, दामोदर तांती पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराया है. अपने लिखित आवेदन बताया है कि उक्त लोग हमारे घर के आगे से मिट्टी काट कर अपने खेतों में जबरदस्ती डाल रहा था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement