7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड तीन में शुरू हुई सफाई

नगर पंचायत की टूटी नींददूर हुई गंदगी, लोगों ने प्रभात खबर को दिया धन्यवादप्रभात इम्पैक्टफोटो: 22 बांका 14 से 23 तक: नाले में पसरा गंदगी, कूड़े का अंबार व परिचर्चा में शामिल वार्ड वासी की तसवीर नप अध्यक्ष के वार्ड की हुई सफाईपोल में लगाया जा रहा है सीएफएलमहीनों बाद आये सफाई कर्मी लोगों ने […]

नगर पंचायत की टूटी नींददूर हुई गंदगी, लोगों ने प्रभात खबर को दिया धन्यवादप्रभात इम्पैक्टफोटो: 22 बांका 14 से 23 तक: नाले में पसरा गंदगी, कूड़े का अंबार व परिचर्चा में शामिल वार्ड वासी की तसवीर नप अध्यक्ष के वार्ड की हुई सफाईपोल में लगाया जा रहा है सीएफएलमहीनों बाद आये सफाई कर्मी लोगों ने प्रभात पहल को किया धन्यवाद प्रतिनिधि, बांकानगर पंचायत का वार्ड तीन देवदा लक्ष्मीपुर जो स्वयं नप अध्यक्ष इंदू देवी का वार्ड है. इस वार्ड के लोग गंदगी में रहने को मजबूर थे लेकिन प्रभात खबर की पहल के बाद नगर पंचायत की कुंभकर्णी टूटी और शनिवार को आधे से अधिक वार्ड की गंदगी को साफ कर दिया. नप अध्यक्ष का वार्ड रहने के बावजूद वार्ड की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती थी, जिस कारण वार्ड वासियों में काफी रोष था. पूरे वार्ड में कहीं भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गयी है. पोल पर लगे बल्ब को बदल कर सीएफएल लगाया जा रहा है. प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में साहब के वार्ड में समस्याओं का डेरा शीर्षक के साथ लोगों की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. कहते हैं वार्ड वासीअरुण तुरी, कविता देवी, अर्जुन ठाकुर, साहब तुरी, वकील यादव, सच्चिदानंद चौधरी, जीवत खातून सहित कई वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में कभी भी साफ -सफाई नहीं की जाती थी. हिंदू महापर्व छठ के अवसर पर वार्ड वासी द्वारा ही साफ-सफाई की गयी थी. इसके बादआज तक किसी भी सफाई कर्मी ने अपना दर्शन नहीं दिया था. इस कारण नाला गंदगी से भर गया था, लेकिन प्रभात खबर की पहल पर उनकी समस्याओं का निराकरण आरंभ कर दिया गया है. जिसके लिए प्रभात खबर बधाई का पात्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें