if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित हुए बिना समाज का विकास असंभव : मनोज

फोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 61 जलसा में उपस्थित अतिथि-सूईया बाजार में अजमते आले मुस्तफा कांफ्रेंस आयोजितप्रतिनिधि, कटोरियासूईया बाजार में सोमवार की देर रात्रि अजमते आले मुस्तफा कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. जलसा का विधिवत उदघाटन भाजपा के क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव ने की. उदघाटन सत्र को संबोधित करते […]

फोटो है : फोटो संख्या 10 बीएएन 61 जलसा में उपस्थित अतिथि-सूईया बाजार में अजमते आले मुस्तफा कांफ्रेंस आयोजितप्रतिनिधि, कटोरियासूईया बाजार में सोमवार की देर रात्रि अजमते आले मुस्तफा कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. जलसा का विधिवत उदघाटन भाजपा के क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव ने की. उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री यादव ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ देशभक्ति गीत की पंक्ति गाते हुए कहा कि आज के युवा ही देश के तकदीर हैं. भारत देश की संस्कृति गंगा व यमुना की है. इस देश में सदा संस्कृति व सभ्यता को जोड़ने का प्रयास होता रहा है. लेकिन आजादी के बाद से इस देश का जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हुआ. इसके लिए देश में शासन की कमान संभालने वाले वजीर जिम्मेवार हैं. उन्होंने शिक्षा की महत्ता पर जोर डालते हुए कहा कि शिक्षित हुए बिना समाज, देश व राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में लोगों से सहभागी बनने की अपील भी की. ज्ञात हो कि जलसा कार्यक्रम का आयोजन केजीएन क्लब सूईया द्वारा किया गया. इस मौके पर शाहिद इकबाल, सरपंच मो कमाल, आदिल हुसैन, मुकर्रम, मो अनवर, मो मंसूर, मो अख्तर, मिस्टर, सरताज, मुमताज, शहबाज अंसारी, आरिफ, उमेश यादव, बबलू गुप्ता, रजत सिंहा, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि इस जलसा में रात भर देश के कोने-कोने से पहुंचे विभिन्न ओलमाओं ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए समाज को प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें