कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के एक गांव की 36 वर्षीय महिला एचआइवी पॉजिटीव पाई गयी है. रेफरल अस्पताल कटोरिया में गुरुवार को पीड़िता को गंभीर हालत में परिजनों ने भर्ती कराया. मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति मुंबई में बढ़ई का कार्य करता था. पति की मौत के करीब 17 सालों बाद पत्नी एचआइवी पॉजिटीव मिली है. पिछले साल से लगातार बीमार व अस्वस्थ होने के बाद जांच के दौरान महिला एचआइवी पॉजिटीव पायी गयी है. पीड़िता को एक पुत्र व दो पुत्री भी है. मायके से पहुंचे सदस्यों के सहयोग से पीड़िता को रेफरल अस्पताल लाया गया. इधर, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता को समुचित उपचार के उद्येश्य से सदर अस्पताल बांका स्थित एआरटी सेंटर रेफर कि. पीड़िता के परिवार के अन्य सदस्यों की भी शीघ्र स्वास्थ्य जांच करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

