शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाला मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. इसको लेकर मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी लगे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में 166 मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 1,31441 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 70516 और महिला मतदाता की संख्या 60924 है, जबकि एक मतदाता थर्ड जेंडर है. प्रखंड क्षेत्र के 166 मतदान केंद्रों को चार जोनल और 18 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रखंड क्षेत्र में तीन पिंक बूथ बनाया गया है, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 61 उच्च विद्यालय शंभुगंज दया भाग, मतदान केंद्र संख्या 62 प्रोन्नत मध्य विद्यालय कर्णपुर और मतदान केंद्र संख्या 63 प्राथमिक विद्यालय केहनीचक शामिल है. जिसमें केवल महिला चुनाव कर्मी रहेंगे. इसके अलावा वारसावाद गांव के मतदान केंद्र संख्या 36 प्रोन्नत मध्य विद्यालय वारसावाद को पीडब्लूडी दिव्यांग बूथ बनाया गया है, जहां इस बूथ पर व्हीलचेयर रैंप आदि कई जरूरतमंद सुविधा दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध रहेगी. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बंशीपुर में बूथ संख्या छह को यूथ बूथ बनाया गया है. मध्य विद्यालय शंभुगंज मतदान केंद्र संख्या 66 को मॉडल बूथ बनाया गया है. सभी चयनित मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट रहेगा जहां मतदाता अपना सेल्फी ले सकते हैं. बीडीओ नीतीश कुमार और अंचल अधिकारी जुगनू रानी ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

