धौरी पंचायत के कुमरैल व खरबा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर अभिनंदन मिश्र के द्वारा की जा रही मनमानी व उपभोक्ता के साथ बदसलूकी की शिकायत बीडीओ चिरंजीवी पांडेय से की. ग्रामीणों ने यह बताया कि डीलर तीन माह से राशन व किरासन का वितरण नहीं कर रहे हैं.
जब उपभोक्ता उसके घर पर जाते हैं, तो वह गाली-गलौज करता है व महिलाओं को गालियां देकर भगा देते है. ग्रामीण अजीत पासवान, सुधीर प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, प्रदीप पासवान, कैलु पासवान, महेंद्र यादव, अजरुन पासवान, कैलु मांझी, गोरेलाल पासवान, विनोद पासवान सहित अन्य ने बताया कि पूर्व में भी कई बार प्रमुख, एमओ व बीडीओ को लिखित रूप से शिकायत की गयी है, लेकिन सभी केवल आश्वासन देते हैं. इसकी जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं एमओ प्रखंड में उपस्थित ही नहीं रहते है जिससे डीलरों का मनोबल और भी बढ़ गया है. बीडीओ री पांडेय ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द इस डीलर का ग्रामीणों द्वारा लगायी गयी सभी आरोपों की जांच कर उसके लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी.