कटोरिया : डीडीसी रवि प्रकाश व बीडीओ कुमार सौरभ के निर्देश पर गुरुवार को ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुमार वैभव विकास के नेतृत्व में एक टीम ने मनिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी अपूर्ण आवास एवं डिले-हाउस का भौतिक सत्यापन किया.
Advertisement
पीएम आवास योजना: मनिया के 52 लाभुकों को सफेद व लाल नोटिस
कटोरिया : डीडीसी रवि प्रकाश व बीडीओ कुमार सौरभ के निर्देश पर गुरुवार को ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुमार वैभव विकास के नेतृत्व में एक टीम ने मनिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सभी अपूर्ण आवास एवं डिले-हाउस का भौतिक सत्यापन किया. जांच टीम में प्रखंड के सभी ग्रामीण आवास सहायक शामिल थे. इस […]
जांच टीम में प्रखंड के सभी ग्रामीण आवास सहायक शामिल थे. इस टीम ने मनिया, बूटबरिया, धानवरण, तिलवारी, गाढ़वरण, सिहुलिया, गोबरदाहा, रिखिया राजदह, कदरागोड़ा, रणघट्टा, मोहलियाडीह, पपरेवा आदि गांवों का भ्रमण किया. साथ ही समूचे मनिया पंचायत के कुल 52 डिले-हाउस वाले लाभुकों को सफेद व लाल नोटिस थमाया. जांच टीम के लीडर सह ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुमार वैभव विकास ने बताया कि सभी डिले-हाउस वाले लाभुकों द्वारा दो माह के भीतर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर एमआइएस से नाम हट जायेगा. पुन: जियो टैगिंग नहीं हो पायेगा. इससे लाभुक शेष राशि से वंचित हो सकते हैं.
डीडीसी ने योजना में कम प्रगति वाले पंचायतों मनिया, मोथाबाड़ी, हड़हार व भोरसार-भेलवा में टीम बना भौतिक सत्यापन करने का दिया है निर्देश
ज्ञात हो कि डीडीसी रवि प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत निम्नतम प्रगति वाले पंचायतों मनिया, मोथाबाड़ी, हड़हार व भोरसार-भेलवा का टीम बना कर सभी अधूरे एवं डिले-हाउस का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को मनिया पंचायत के लाभुकों का भौतिक सत्यापन हुआ. 14 फरवरी शुक्रवार को मोथाबाड़ी, 15 को हड़हार एवं 17 फरवरी को भोरसार-भेलवा पंचायत के लाभुकों का सत्यापन जांच टीम करेगी.
बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीण आवास सहायक की लापरवाही उजागर होने पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. मनिया पंचायत के जांच टीम में सुपरवाइजर कुमार वैभव विकास के अलावा ग्रामीण आवास सहायक कुबेर लाल, बेबी कुमारी, सनोवर अंसारी, रहीम अंसारी, जावेद आलम, पंकज विकास, सुमित मिश्रा, दीपक वैद्य आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement