बांका : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई द्वारा गुरुवार को चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में सांगठनिक सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी नेताओं ने सांगठनिक शक्ति प्रदर्शन करते हुए महेश्वर राय ने पार्टी निशान का झंडोत्तोलन भी किया.
Advertisement
सांगठनिक सम्मेलन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया दमखम
बांका : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई द्वारा गुरुवार को चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में सांगठनिक सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी नेताओं ने सांगठनिक शक्ति प्रदर्शन करते हुए महेश्वर राय ने पार्टी निशान का झंडोत्तोलन भी किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. संगठन सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के बिहार राज्य […]
इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. संगठन सम्मेलन का उदघाटन पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड विजय नारायण मिश्र ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है. मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है.
केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व मजदूर विरोधरी नीति लागू कर रही है. पीएम मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है. सांप्रदायिक नीतियों को बढ़ावा दे रही है. सम्मेलन को संबोधित करते हुये पर्यवेक्षक सह भागलपुर जिला सचिव डा. सुधीर शर्मा ने कहा कि देश में फासीवादी ताकतें बढ़ रही है. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. आर्थिक मंदी है.
पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार ने कहा कि सुबे के मुखिया नीतीश कुमार पीएम के इशारे पर काम रही है. किसानों की खेती संकट में आ गयी है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि पार्टी आये दिन समाज में अपनी अलग नीती सिद्धांत के बदौलत गहरी पैठ बना रही है. भाकपा आमलोगों की पार्टी है. जहां किसानों, मजदूरों सहित छात्र नौजवानों के हितों की रक्षा के लिए पार्टी कृतसंकल्पित है. सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के शासनकाल को विफल बताया.
कहा कि प्रदेश में आये दिन हत्या, बलात्कार, लूट आदि घटनाओं ने इजाफा हो रहा है. जिस पर अंकुश लगाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विफल साबित हो रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार अपने वादे के मुताबिक किसी काम पर खरा नहीं उतर रही हैं. सम्मेलन के दौरान पार्टी का संगठनिक प्रतिवेदन जिला सचिव मुनिलाल पासवान ने पेश किया.
जिसे विचारोपरांत पारित किया गया. मुख्य प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा संसद में पास किये गये नागरिक संशोधन बिल सीएबी व एनआरसी का विरोध करने का निर्णय लिया गया. ताकि देश की अखंडता बरकरार रह सकें. वही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत भूमिहीनों को उजाड़ने के काम पर रोक लगाने की मांग की गयी.
सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड महेश्वर राय व विंदेश्वरी यादव ने किया. इस मौके पर कामरेड सुधीर कुमार शर्मा, कामरेड संजय कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, विकास सिंह, गिरिधारी राय, महेश्वरी राय, अरुण यादव, गौतम सिंह, संत सेवक राय, उर्मिला देवी सहित भारी संख्या में कामरेड मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement