कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के आठ पैक्सों में पैक्स अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर गुलाबी ठंड में भी राजनीतिक पारा बढ़ गया है. बांका जिला के कटोरिया प्रखंड में भी प्रथम चरण में ही पैक्स का चुनाव होना निर्धारित हुआ है.
Advertisement
पैक्स चुनाव : 26 से नामांकन नौ दिसंबर को होगा मतदान
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के आठ पैक्सों में पैक्स अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर गुलाबी ठंड में भी राजनीतिक पारा बढ़ गया है. बांका जिला के कटोरिया प्रखंड में भी प्रथम चरण में ही पैक्स का चुनाव होना निर्धारित हुआ है. नामांकन का कार्य आगामी 26 नवंबर से शुरू होगा. जबकि मतदान […]
नामांकन का कार्य आगामी 26 नवंबर से शुरू होगा. जबकि मतदान एवं मतों की गणना का कार्य आगामी 9 दिसंबर को होगी. कटोरिया प्रखंड के जिन आठ पैक्सों में चुनाव होंगे. इसमें कटोरिया सहित मोचनमा, हड़हार, लकरामा, मोथाबाड़ी, देवासी, घोरमारा व जमदाहा पैक्स शामिल हैं. उक्त सभी पैक्स कार्यालय सह गोदाम में ही बूथ बनाये गये हैं.
जहां पैक्स के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पैक्स अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही गुटबाजी व गोलबंदी के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. कटोरिया प्रखंड में पैक्स चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन का कार्य 26 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 29 व 30 नवंबर को होगी.
नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य 2 दिसंबर को होगा. जबकि मतदान एवं मतों की गणना का कार्य 9 दिसंबर को ही हो जायेगा. कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ एवं बीसीओ अजीत कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
मतदाताओं की संख्या
कटोरिया पैक्स : 1162
मोचनमा पैक्स : 1409
हड़हार पैक्स : 612
लकरामा पैक्स : 1232
मोथाबाड़ी पैक्स : 939
देवासी पैक्स : 885
घोरमारा पैक्स : 1081
जमदाहा पैक्स : 2453
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement