रजौन (बांका) : रजौन थाना क्षेत्र के खैरा-राजावर मोड़ के पास हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार को इलाहबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने पांच लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देकर अपराधी जगदीशपुर की ओर भाग निकले. वहीं चितरंजन सिंह की बाइक पर सवार सिंहनान ग्राम निवासी अयोध्या प्रसाद चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी जख्मी हो गये.
Advertisement
सीएसपी संचालक की हत्या कर 5.40 लाख रुपये लूटे
रजौन (बांका) : रजौन थाना क्षेत्र के खैरा-राजावर मोड़ के पास हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार को इलाहबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने पांच लाख 40 हजार रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देकर अपराधी जगदीशपुर की ओर भाग निकले. वहीं […]
जख्मी का इलाज रजौन अस्पताल में चल रहा है. सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह अपने ही गांव के जितेंद्र चौधरी के साथ बाइक से पैसा लाने रजौन बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक पहुंचे थे. इलाहाबाद बैंक से 5 लाख 40 हजार रुपये की राशि निकासी कर बैग में रुपया लेकर भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग होकर सिंहनान जा रहे थे.
बैंक से राशि निकासी कर अपने ग्राम सिंहनान लौटने के क्रम में खैरा मोड़ से आगे बढ़ते ही पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गोली फायर करते हुए रुकने को कहा. गोली फायर होते ही चितरंजन की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. बाइक से गिरते ही चितरंजन दौड़ते हुए बैग लेकर दक्षिण दिशा की ओर भागने लगा.
इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों में से एक अपराधी जितेंद्र की तरफ बढ़ा और उसका मोबाइल छीनना चाहा, लेकिन जितेंद्र ने छिटक दिया और राजावर की तरफ से आ रही स्टार बस पर सवार होकर रजौन पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी चितरंजन को गोली मारकर रुपये लूट कर भाग चुके थे.
समस्तीपुर में पेट्रोल पंप के कर्मी से 8.95 लाख की लूट
सरायरंजन (समस्तीपुर). मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर एलौथ स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप के कर्मी से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 8.95 लाख रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मुसरीघरारी की ओर भाग निकले.
गुरुवार को सुबह 11 बजे पेट्रोल पंप के कर्मी चंद्रदेव राय और वृजनंदन महतो बाइक से थैला में रुपये लेकर मुसरीघरारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पंप से दो सौ मीटर आगे बढ़ने पर पीछे से आवाज देकर बाइक सवार अपराधियों ने रोका. गाड़ी धीमी होते ही अपराधियों ने दोनों को घेर लिया. पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा बैग और थैला छीन लिया. इसके बाद सभी अपराधी बैग व थैला लेकर भाग निकले.
पूर्वी चंपारण में दाल व्यवसायी से 2.50 लाख छीने
पकड़ीदयाल (पूचं). अपराधियों ने गुरुवार को दिन में दाल व्यवसायी राजन गिरि से पिस्टल दिखाकर ढाई लाख रुपये छीन लिये. बाइक सवार छह अपराधियों ने राजन का पीछा कर उसे भंगाहिया पुल के पास रोका. हथियार के बल पर रुपये छीन लिये.
रुपये छीनने के बाद अपराधी हवाई फायर करते हुए शहर की ओर भाग गये. पीड़ित राजन गिरि ने बताया कि वह मधुबन से लहना वसूली करके पकड़ीदयाल लौट रहे थे. भंगाहिया पुल के पास तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक करके उन्हें घेरा. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर 2.50 लाख लूट लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement