17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में 160 एमएम बारिश, खेत हुआ पानी-पानी

बांका : सूखे की मार झेल रहे खरीफ फसल पर मेघा की माया लगातार दिख रही है. अलबत्ता, एक सिंचाई के लिए उपर्युक्त पानी की दरकार लगभग पूरी हो गयी है. हालांकि, बारिश एकरूपता के साथ सभी क्षेत्रों में अभी भी नहीं हो रही है. लेकिन अधिकांस क्षेत्र की स्थिति अच्छी है. गुरुवार को सुबह […]

बांका : सूखे की मार झेल रहे खरीफ फसल पर मेघा की माया लगातार दिख रही है. अलबत्ता, एक सिंचाई के लिए उपर्युक्त पानी की दरकार लगभग पूरी हो गयी है. हालांकि, बारिश एकरूपता के साथ सभी क्षेत्रों में अभी भी नहीं हो रही है. लेकिन अधिकांस क्षेत्र की स्थिति अच्छी है.

गुरुवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश देर रात तक होती रही. विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह आठ बजे तक के आकलन के अनुसार जिले का औसत बारिश 19 एमएम रहा.
जबकि एक दिन पूर्व 42 एमएम से ऊपर बारिश हुई है. शुक्रवार की रिपोर्ट और अधिक बेहतर आने की उम्मीद है. जिसमें गुरुवार का बारिश भी शामिल रहेगा. जानकारी के मुताबिक अगस्त के सामान्य वर्षापात 180.96 एमएम के विपरीत अबतक 160.24 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भर बारिश की प्रबल संभावनाएं हैं.
केवीके बुलेटिन के मुताबिक होगी अच्छी बारिश
केवीके के साप्ताहिक बुलेटिन के मुताबिक अच्छी बारिश की संभावना जतायी गयी है. 27 सितंबर को 14.3, 28 सितंबर को 8.4 व 29 सितंबर को 10.2 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आयेगी. वहीं लगातार हो रही बारिश से माहौल काफी सुहाना हो गया है लिहाजा, लोगों को ठंड भी लग रही है.
सिंचाई व दवा के लिए करें इंतजार
केबीके मौसम बुलेटिन के अनुसार अभी हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसीलिए किसान कुछ दिन सिंचाई व दवा छिड़काव के लिए इंतजार कर लें. चूंकि बारिश से ही खेत में अपेक्षित पानी पहुंच जायेगा. इसलिए अतिरिक्त सिंचाई से राशि का बेजा इस्तेमाल हो सकता है. इसके अलावा किसानों को धान में लगने वाले तनाछेदक कीट पर नजर रखने की बात कही है.
बताया गया कि कई खेतों में तनाछेदक कीट लगनी शुरू हो गयी है. इसके नियंत्रण के लिए दो मिली प्रोफेनोफस या क्लोरपाइरीफांस को एक लीटर पानी में घोलकर मौसम के साफ स्थिति में छिड़काव करें. इसके अलावा जो मक्का फसल परिपक्व अवस्था में पहुंच गया है, उसकी कटाई करने की सलाह दी गयी है.
लगातार हो रही अच्छी बारिश खरीफ धान के लिए लाभदायक है. बारिश की अभी लगातार संभावनाएं बनती दिख रही है. इसलिए किसान खास तौर पर फसल को लेकर संवेदनशील रहें.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें