27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर बरसते रहे मेघ, इधर शुरू हो गयी यूरिया की कालाबाजारी

बांका : बारिश की गति अभी अच्छी है. विगत दो दिन से शुरू हुई बारिश तीसरे दिन भी जारी रही. बुधवार को दिनभर जमकर बारिश हुई. अलबत्ता सूर्य का दर्शन तक दुर्लभ रहा. बुधवार आठ बजे जके 42.8 एमएम बारिश हुई है. लिहाजा, विगत दिन का सही आकलन गुरुवार को लग जायेगा. वहीं बारिश होते […]

बांका : बारिश की गति अभी अच्छी है. विगत दो दिन से शुरू हुई बारिश तीसरे दिन भी जारी रही. बुधवार को दिनभर जमकर बारिश हुई. अलबत्ता सूर्य का दर्शन तक दुर्लभ रहा. बुधवार आठ बजे जके 42.8 एमएम बारिश हुई है. लिहाजा, विगत दिन का सही आकलन गुरुवार को लग जायेगा. वहीं बारिश होते ही खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा है.

लोग साइकिल, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों से खाद खरीद कर जाते दिखे. इस बीच खाद की अचानजक बिक्री देखते ही खाद की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. किसानों से खाद की कीमत औने-पौने व मनमाने ढंग से वसूला जा रहा है. खाद को लेकर अवैध राशि वसूली का खेल सभी खुदरा खाद दुकान में नजर आ रहा है है.
खाद पर बढ़ी कीमत वसूलने पर किसान वर्ग काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि एक तो सूखे से ऐसे ही हालत खराब है, उसपर अवैध राशि वसूलना भारी पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक यूरिया खाद की वास्तविक कीमत 265 रुपया प्रति बोरा है. परंतु खुदरा खाद दुकान में एक बोरा यूरिया की कीमत 310 से लेकर 350 रुपया वसूला जा रहा है.
यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में 400 से लेकर 500 रुपये तक उगाही की जा रही है. किसान को खाद विक्रेता खाद की कमी बताकर ऊपरी राशि ऐंठ रहे हैं. विभागीय जांच नहीं होने की वजह यह गोरखधंधा प्रति वर्ष जारी रहता है. वही दूसरी ओर विभाग का कहना है कि खाद की कोई किल्लत नहीं है. सभी प्रखंड व दुकानों में यूरिया पर्याप्त मात्रा में है. इसलिए किसान खाद की कमी की बात को सही नहीं मानें.
सभी खुदरा बिक्री केंद्रों पर अधिक कीमत पर बेची जा रही खाद
खाद की कमी नहीं है. किसान बिस्कोमान से खाद खरीदें. अगर किसी भी दुकान में खाद की कीमत अधिक वसूली जा रही है तो किसान अविलंब शिकायत करें, दोषी के उपर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें