बांका : सात निश्चय योजना में शामिल हर घर-नल का जल व पक्की नाली-गली योजना की राशि दो से ढाई वर्ष तक उपयोग न कर खाते में रखने व कार्य अधूरा रखने वाले सैकड़ों वार्ड क्रियान्वयन समिति पर मुकमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है.
Advertisement
राशि का उपयोग नहीं करने पर सैकड़ों वार्ड क्रियान्वयन समिति पर होगा मुकदमा
बांका : सात निश्चय योजना में शामिल हर घर-नल का जल व पक्की नाली-गली योजना की राशि दो से ढाई वर्ष तक उपयोग न कर खाते में रखने व कार्य अधूरा रखने वाले सैकड़ों वार्ड क्रियान्वयन समिति पर मुकमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है. डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि नल-जल […]
डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि नल-जल व गली-नाली योजना क्रियान्वयन के लिए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति को जिम्मेदारी दी गयी है. परंतु, राशि निकासी के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से योजना विफल हो गया है.
लिहाजा, योजनाओं का स्थलीय जांच के साथ खाता की पड़ताल कर सूचीबद्ध तरीके से अस्थायी गबन का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. इससे पहले वार्ड क्रियान्वयन समिति को राशि जमा करने का नोटिस दिया जायेगा. अगर तय समय पर राशि जमा नहीं की गयी तो, नीलाम पत्र शाखा में नीलाम पत्र दायर करते हुए मुकदमा दर्ज की जायेगी.
दरअसल, जिले में सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल व गली-नाली योजना का खास्ता हाल है. लक्ष्य के अनुरूप अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. डीएम ने समीक्षा के दौरान इसपर कड़ा रुख अपनाया है. लिहाजा जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश का सही तरीके से पालन हुआ तो जिले के सैकड़ों वार्ड सदस्य व सचिव के गर्दन पर कार्रवाई की तलवार लटक सकती है.
दरअसल, सभी प्रखंड में दर्जनों से ऐसे वार्ड हैं, जहां सरकारी राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में पड़ी है, परंतु जिस कार्य के लिए राशि दी गयी उसपर खर्च नहीं किया गया. यही नहीं राशि निकासी कर काम भी पूरा नहीं कर अवैध उगाही की गयी है. अब देखना यह है कि डीएम के निर्देश का किस स्तर तक पालन किया जाता है. वहीं इस संबंध में डीएम ने अपने कार्यालय वेश्म में एक आवश्यक बैठक भी की है.
जिला स्तरीय जांच टीम गठित
डीएम ने सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल व गली-नाली योजना की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल गठित कर दिया है. जो जिले भर के सभी वार्डों में जाकर योजनाओं की स्थलीय जांच करेंगे. साथ ही कार्रवाई के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट डीएम को समर्पित करेंगे. इसके अलावा सभी बीडीओ को भी स्थलीय जांच के अलावा संधारित खाते की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
सात निश्चय योजना में शामिल हर घर-नल का जल व पक्की गली-नाली योजनाओं की जांच के लिए जांच टीम गठित की है. सभी बीडीओ को भी जांच के लिए निर्देशित किया गया है. लापरवाह व भ्रष्ट वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समित के अध्यक्ष व सचिव पर अस्थायी गबन का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कही गयी है.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement