13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक माह प्रखंडों में लगेंगे किसान क्रेडिट कैंप

बांका : अब केसीसी ऋण के लिए किसानों को अधिक भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऋण के लिए विभाग खुद किसान से संपर्क करेगी और नियमानुसार कैंप में क्रेडिट कार्ड सौंप दिया जायेगा. जी हां, जिले के सभी प्रखंडों में जल्द ही किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन शुरू हो जायेगा. कृषि विभाग ने इस […]

बांका : अब केसीसी ऋण के लिए किसानों को अधिक भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऋण के लिए विभाग खुद किसान से संपर्क करेगी और नियमानुसार कैंप में क्रेडिट कार्ड सौंप दिया जायेगा. जी हां, जिले के सभी प्रखंडों में जल्द ही किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन शुरू हो जायेगा. कृषि विभाग ने इस संबंध में डीएम को लिखित निर्देश भी दिये हैं.

जानकारी के मुताबिक जिले के 11 प्रखंडों में प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह के शनिवार को किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन नियमित रूप से शुरू किया जायेगा. इस कैंप के जरिये किसान क्रेडिट के साथ कृषि प्रक्षेत्र व इससे जुड़े पशुपालन व मत्सयपालन के तहत ऋण वितरण किया जायेगा. एक जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान सूबे में 10 लाख कृषकों को नया किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना है.
इस हिसाब से जिले की आबादी को देखते हुए यहां भी लगभग 25-30 हजार नया किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ने पशुपालन व मत्सयपालन कार्यों में लगे कृषकों को केसीसी ऋण की सुविधा प्रदान करने और केसीसी ऋण पर ब्याज अनुदान का लाभ समय पर ऋण अदायगी करने वाले कृषकों को प्रदान किया जायेगा.
कैंप से पांच दिन पहले जिलास्तरीय बैठक में बनायी जायेगी रणनीति
किसान क्रेडिट कैंप आयोजन के पांच दिन पहले जिला कृषि पदाधिकारी, बैंक प्रखंड, बीएओ, कृषि समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्य रुप से आयोजित कैंप के लिए रणनीति तैयार की जायेगी.
साथ ही सभी पदाधिकारी व कर्मी आपस में सामंजस स्थापित करेंगे. बैठक में केसीसी आवेदन, भू-धारिता प्रमाण पत्र के साथ अन्य प्रमाण पत्रों की जांच भी की जायेगी. इसके अलावा कैंप को लेकर विस्तृत प्रचार-प्रसार व एक दिन पूर्व प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया जायेगा.
कृषि ऋण के लिए सामान्य आवेदन पत्र बैंक से प्राप्त कर किसान को उपलब्ध कराया जायेगा. सभी कृषि समन्वयक को किसान से संपर्क अयोजित कर पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन सृजित कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद योग्य कृषक को कैंप के दिन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सभी प्रखंड में प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह के शनिवार को किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए विभाग से विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस अभियान से निश्चित रुप से किसान व कृषि क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें