बांका : नगर परिषद की स्थिति दयनीय बन गयी है. जगह-जगह कूड़ा-कचरा का अंबार व जलजमाव से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है. नारकीय स्थिति के बीच नगर परिषद प्रशासन सुस्त है. न तो नियमित रूप से कूड़ा का उठाव हो रहा है न ही जलजमाव के लिए किसी तरह के सकारात्मक पहल नजर आ रहे हैं. शहर के बस स्टैंड समीप मुख्य मार्ग ठीक निकट कूड़ा का अंबार कई दिनों से लगा हुआ.
Advertisement
कूड़े-कचरे का अंबार, नगर परिषद सुस्त
बांका : नगर परिषद की स्थिति दयनीय बन गयी है. जगह-जगह कूड़ा-कचरा का अंबार व जलजमाव से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है. नारकीय स्थिति के बीच नगर परिषद प्रशासन सुस्त है. न तो नियमित रूप से कूड़ा का उठाव हो रहा है न ही जलजमाव के लिए किसी तरह के सकारात्मक पहल नजर […]
बारिश का पानी जाने से यह सड़ांध दुर्गंध देने लगा है. यही नहीं पानी अधिक पड़ने से कूड़ा या तो नाला या सड़क पर बहने लगता है. परंतु संबंधित संवेदक केवल कागजी खाना-पूर्ति करते हैं. जबकि अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यही नहीं डोकानिया मार्केट, विजयनगर, आरएमके, नयाटोला सहित कई क्षेत्र में भीषण जल-जमाव हो गया है.
जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि अभी बरसात शुरू हुई है और यह हाल है. अगर बारिश भीषण पड़ेगी तो शहर की किया सूरत बनेगी. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ईदगाह समीप मोहल्ला के अलावा आधा दर्जन इलाका में सही तरीके से ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से महीनों तक जल-जमाव बना रहा. वहीं विभाग कहना है कि जहां ड्रेनेज काफी प्रभावित वहां मोटर से पानी निकाला जायेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement