कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हुआ है. किसान धान की खेती की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं दूसरी ओर कटोरिया बाजार के बांका रोड में जलजमाव की गंभीर हो चुकी समस्या से आमजन काफी परेशान हैं. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर यूको बैंक के सामने से लेकर कंचनगली मोड़ तक मामूली बारिश में ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
Advertisement
जलजमाव की समस्या हुई गंभीर
कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही रिमझिम बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हुआ है. किसान धान की खेती की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं दूसरी ओर कटोरिया बाजार के बांका रोड में जलजमाव की गंभीर हो चुकी समस्या से आमजन काफी परेशान हैं. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग […]
चूंकि बांका रोड सहित बाजार के अन्य रोड में अद्धनिर्मित पक्की नाला से होकर जल निकासी नहीं हो रही है. पिछले दस सालों से अर्द्धनिर्मित नाला के कारण स्थानीय लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निदान को लेकर कई सांसद व विधायक से गुहार भी लगायी. लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. पक्की नाला की सफाई व मरम्मति के नाम पर कई बार बड़ी राशि का बंदरबांट भी हुआ.
लेकिन बांका रोड से जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो पाया. स्थानीय लोगों व दुकानदारों को बांका लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद गिरिधारी यादव से काफी उम्मीदें हैं. लोगों ने उम्मीद जतायी है कि वर्तमान सांसद के प्रयास से इस विकट समस्या का निदान जरूर होगा. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कटोरिया में सांसद के नागरिक अभिनंदन के दौरान भी स्थानीय लोगों ने इस समस्या को उठाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement