अमरपुर. थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी सीताराम सिंह, विजय सिंह, राहुल सिंह, गोपाल सिंह, गुंजन देवी, पिंकी देवी व दूसरे पक्ष के विवेक सिंह, राजेन्द्र सिंह, कंचन देवी, विकास सिंह, सरिता देवी, रीना देवी व मीना देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार ने किया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी सीताराम सिंह, गोपाल सिंह, राहुल कुमार, राजेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, रवि सिंह, सरिता देवी व रेखा देवी को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. प्रथम पक्ष के जख्मी विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को उनके घर में तिलक समारोह था. घर के समीप अवस्थित मंदिर परिसर में विवेक सिंह जबरन अपनी बाइक खड़ी कर दिया. जब विवेक को बाइक हटाने बोले तो विवेक सिंह, गोपाल सिंह, राहुल सिंह अपने अन्य परिजनों के साथ तलवार व लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों को भी पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी विवेक सिंह ने बताया कि जमीन मापी के दौरान विपक्षी सीताराम सिंह के तरफ उनका तीन डीसमल जमीन निकला, जिसे विपक्षी देना नहीं चाह रहे हैं. मामला वर्षो से बांका न्यायालय में लंबित है. बुधवार की सुबह विपक्षी बबलू सिंह ने मंदिर परिसर में खड़ी उनकी बाइक हटाने के लिए बोला. जिसपर उन्होंने थोड़ी देर के बाद बाइक हटाने की बात कही. इतना सुनते ही बबलू सिंह आक्रोशित हो गया और वह बाइक पर लाठी व डंडा से प्रहार करने लगा. जिसका विरोध करने पर बबलू सिंह, सीताराम सिंह, गोपाल सिंह, विजय सिंह ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने आयी घर की महिलाओं तथा अन्य सदस्यों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

