बांका : डीएम कार्यालय वेश्म में सोमवार को आपदा की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने आपदा संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी अभिलाशा कुमारी शर्मा सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता एवं बीडीओ मौजूद थे.
Advertisement
जिले के चापाकल व कुएं की करें मरम्मत : डीएम
बांका : डीएम कार्यालय वेश्म में सोमवार को आपदा की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने आपदा संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी अभिलाशा कुमारी शर्मा सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता एवं बीडीओ मौजूद थे. बैठक में सभी प्रखंड वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने प्रखंड […]
बैठक में सभी प्रखंड वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत जिन-जिन जगहों में पानी की अत्यधिक किल्लत है, उसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त कर प्राथमिकता के आधार पर जल संकट से निपटारा सुनिश्चित करें. साथ ही जल संरक्षण योजना, हर घर नल का जल योजना तथा गली नली योजना का कार्यावन्यन विभागीय दिशा निदेश के आलोक में हो इसका पर्यवेक्षण कर अवगत सुनिश्चित करें.
प्रत्येक प्रखंड में दो-दो गैंगमेन की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं गैंगमेन के द्वारा चापाकल की किये गये मरम्मति का कार्यस्थल का फोटोग्राफ प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के द्वारा बताया गया कि पिछले आठ महीने के दौरान 1952 चापाकल की मरम्मति की गई है, एवं 742 चापाकल विभिन्न बूथों पर चुनाव के समय स्कूल में लगाया गया है.
कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि दैनिक समाचार-पत्रों में जल संकट से संबंधित प्रकाशित समाचार पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थल का रिपोर्ट संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त करते हुये इसके निपटारा कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
वहीं कुछ जगहों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र के एवज में जिन जगहों पर जल नल योजना प्रभावित है उसे दुरुस्त करने के लिए अपर समाहर्त्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित करेंगे कि हर घर नल का जल योजना एवं अन्य योजना में जमीन की अनापत्ति प्रमाण-पत्र अंचल स्तर से लंबित नहीं रहें.
साथ ही धौरेया, शंभूगंज, चांदन, कटोरिया, फूल्लीडुमर आदि प्रखंड में पेयजल संकट से निपटने के लिए गैंगमेन की प्रतिनियुक्ति आवश्यकतओं को देखते हुए कम से कम 30 गैंगमेन की प्रतिनियुक्ति निर्देश कार्यपाकल अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बांका को दिया गया. इसके अलावा सभी प्रखंड़ों के कुआं झडायी का काम करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीपीआरओ सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
पानी, बिजली और गर्मी ने शहरवासियों को तड़पाया
बढ़ी परेशानी, रखें सावधानी. कहीं चापाकल, तो कहीं बोरिंग फेल, नल से भी नहीं आता पानी, पंखा हिलना भी मुश्किल
शहर में पानी, बिजली और गर्मी के मिले-जुले प्रभाव से सब परेशान हैं. सप्लाई का पानी नहीं आ रहा. जहां आ रहा वहां गंदा पानी है. बिजली का तो कुछ कहना ही नहीं, कभी भी आती और जाती है. ऊपर से कोढ़ में खाज कि गर्मी परवान पर है.
ऐसे में पानी के लिए मारामारी कर रहे लोगों की स्थिति खराब है. हालांकि मेयर और जिलाधिकारी निर्देश पर निर्देश दे रहे, डिप्टी मेयर प्रेस कांफ्रेंस कर व्यवस्था को कोस रहे, पर हालत है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में लोगों को न तो दिन में राहत है और न ही रात में चैन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement