18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : बांका में स्किल फूड कंपनी के गार्ड को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मौत

बांका:बिहार के बांका में चांदन थाना अंतर्गत बिहार व झारखंड बॉर्डर पर स्थित सिलजोरी गांव स्थित स्किल फूड कंपनी के गार्ड को बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर गोलियों से भून डाला. क्रूर हत्यारों ने गोली मारने के बाद गार्ड के सिर पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. […]

बांका:बिहार के बांका में चांदन थाना अंतर्गत बिहार व झारखंड बॉर्डर पर स्थित सिलजोरी गांव स्थित स्किल फूड कंपनी के गार्ड को बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर गोलियों से भून डाला. क्रूर हत्यारों ने गोली मारने के बाद गार्ड के सिर पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक दीनदयाल यादव (38वर्ष) पिता मदन प्रसाद यादव ग्राम उदयपुरा थाना रिखिया जिला देवघर (झारखंड) का रहने वाला था. लाल रंग की अपाची बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने उसकी निर्मम हत्या की.

घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष एमएम आलम, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान व अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेजा. एडिशनल एसपी सह बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर हत्याकांड की तहकीकात की. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीनदयाल यादव काफी दबंग किस्म का व्यक्ति था. बिहार व झारखंड के कई जेलों में भी वह सजा काट चुका है. उसकी आपराधिक छवि के कारण इलाके के लोग उससे भय खाते थे.

मृतक द्वारा की गयी मुखबिरी के कारण कई लोगों को जेल भी जाना पड़ा है. गार्ड दीनदयाल की हत्या का कारण कोई वर्चस्व की लड़ाई, तो कोई जमीनी विवाद बता रहा है. इस हत्याकांड में बिहार व झारखंड के अपराधियों की संलिप्तता होने की आशंका जतायी जा रही है. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को दिन के करीब बारह बजे स्किल फूड की चहारदिवारी से चार गोलियों की आवाज सुनी थी. लेकिन घटनास्थल के निकट कोई घर या गांव नहीं रहने के कारण हत्या की खबर से लोग काफी देर से अवगत हुए. चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने बताया कि गार्ड की हत्या के पीछे के कारणों व संलिप्त हत्यारों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें… प्याज नहीं देने पर चाउमीन दुकानदारकी गोलीमारकरहत्या, बोली पत्नी,…तो बच सकती थी जान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel