31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : सरकारी स्तर पर इस दफा विशेष रूप से मशरूम खेती के लिए सभी प्रखंडों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है लक्ष्य

बांका : कृषि विभाग खेती से जुड़े स्वरोजगार को एक नयी व सशक्त दिशा देने में जुट गयी है. बकरी, मत्स्य, समेकित कृषि प्रणाली के अलावा अब मशरूम खेती पर विशेष बल दिया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में विशेष रूप से मशरूम खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले भर में 25000 […]

बांका : कृषि विभाग खेती से जुड़े स्वरोजगार को एक नयी व सशक्त दिशा देने में जुट गयी है. बकरी, मत्स्य, समेकित कृषि प्रणाली के अलावा अब मशरूम खेती पर विशेष बल दिया जा रहा है.
वित्तीय वर्ष 2018-19 में विशेष रूप से मशरूम खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले भर में 25000 मशरूम किट वितरण इस दफा किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में 2273 मशरूम किट वितरण की जानी है. कुल 25000 किट वितरण के लिए 13 लाख 50 हजार के करीब राशि आवंटित की है.
विभागीय जानकारी के मुताबिक किसानों को नब्बे फीसदी अनुदानित लाभ पर किट मुहैया कराया जायेगा. यानी केवल 10 फीसदी राशि ही खर्च होगी.
बताया जाता है कि एक किट की कीमत करीब 60 रुपये के आसपास पड़ती है. किसानों को मशरूम बैग पर खर्च महज छह रुपये के आसपास पड़ेगा. मशरूम किट वितरण में खासतौर पर महिला किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी. इच्छुक किसान उद्यान विभाग में भी सीधे आवेदन कर सकते हैं.
किसानों को अधिकतम 200 के आसपास किट दिया जा सकता है. परंतु किट का वितरण दो चरणों में किया जायेगा. ताकि, मशरूम उत्पादन से सालों भर किसानों का जुड़ाव रह सके. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिरवा में व्यापक तौर पर मशरूम की खेती होने के बाद से विभाग मशरूम को गांव-गांव तक स्वरोजगार के रुप में स्थापित करने का मन बना चुकी है. इस खेती से कम 500 से आसपास किसान को जोड़ने की कवायद है.
गया से मशरूम किट लाने की है तैयारी
25000 किट वितरण के लिए गया से संपर्क किया गया है. एकाध महीने के अंदर किट का आवंटन संभव माना जा रहा है. मशरूम किट स्पॉन तैयार कर दिया जायेगा. इसमें भूसा, कैमिकल सहित अन्य तत्व पहले से ही विद्यमान होंगे. किसानों को केवल इसका सही ढंग से देख-रेख व उत्पादन करना है. बताया जाता है कि एक मशरूम किट से करीब चार से पांच किलोग्राम मशरूम का उत्पादन संभव है. एक किलोग्राम मशरूम की बिक्री 200 से 300 रुपये में होती है. लिहाजा, किसान अगर बेहतर ढंग से इसका उत्पादन करे तो घर बैठे अच्छी रकम कमा सकते हैं.
मशरुम उत्पादन जिले भर में व्यापक रूप से इस बार शुरू करने की योजना है. इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. मशरूम वितरण से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें