31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अारजेडी की साइकिल यात्रा पर मंत्री ने कसा तंज, कहा- सरकार को संपत्ति दान कर क्षमा यात्रा करें तेजस्वी

बांका : बिहारसरकारमेंपीएचइडीमंत्रीविनोद नारायण झा नेतेजस्वी यादव कीसाइकिलयात्रा पर तंज कसतेहुएलालूपरिवार पर तीखा हमला बोलाहै.विनोद नारायण झा ने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले अपनी 20 लाख की हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल व 40 लाख की बीएमडब्ल्यू गाड़ी का त्याग करें, फिर गरीब की सवारी साइकिल से यात्रा की शुरूआत करें. वे अपनी सारी […]

बांका : बिहारसरकारमेंपीएचइडीमंत्रीविनोद नारायण झा नेतेजस्वी यादव कीसाइकिलयात्रा पर तंज कसतेहुएलालूपरिवार पर तीखा हमला बोलाहै.विनोद नारायण झा ने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले अपनी 20 लाख की हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल व 40 लाख की बीएमडब्ल्यू गाड़ी का त्याग करें, फिर गरीब की सवारी साइकिल से यात्रा की शुरूआत करें. वे अपनी सारी संपत्ति राज्य सरकार को इस शर्त पर दान कर दें कि इस संपत्ति से गरीबों के लिये स्कूल, अस्पताल अनाथालय आदि की व्यवस्था हो. इसके बाद वे पूरे बिहार में क्षमा-यात्रा करें.

उक्त बातें राज्य के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने शनिवार को कटोरिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रस्तावित साइकिल यात्रा पर तंज कसते हुए कही. मंत्रीविनोद नारायण झा ने कहा कि तेजस्वी यदि अपने पिता के रास्ते पर चलेंगे तो वह रास्ता जेल का होगा. लेकिन, यदि नीतीश चाचा के रास्ते पर चलेंगे, तो वह रास्ता जीवनभर की प्रतिष्ठा व सम्मान का होगा. रास्ता का चयन उनको करना है.

मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव यह घोषणा कर सकते हैं कि हमें छोटी उम्र में कानून की जानकारी नहीं थी. उनके परिवार या पिता ने भ्रष्टाचार करके जो संपत्ति उनके नाम इकट्ठा कर दी है, वे सारी संपत्ति गरीबों के नाम राज्य सरकार को दान कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को यह बताना चाहिये कि 28 वर्ष की उम्र में ही वे 28 व्यवसाय व बड़ी संपत्ति के मालिक कैसे बन गये. चूंकि उनके पिता अक्सर कहा करते हैं कि वे गरीब घर में पैदा हुए हैं. यानि पुश्तैनी संपत्ति भी उनके पास नहीं है. क्षमा यात्रा निकाल कर तेजस्वी नयी इतिहास रच कर राज्य में नये सिरे से भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति की शुरुआत कर सकते हैं. मंत्री श्री झा ने कहा कि साइकिल गरीबों की सवारी है. चापाकल पर नहाना भी गरीबों का व्यवहार है, लेकिन दोनों भाईयों के पास सवारी के लिये बीस-बीस लाख कीमत वाली हर्ले-डेविडसन बाइक व 40 लाख की बीएमडब्ल्यू कार भी मौजूद हैं, जिनका त्याग उन्हें करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें