Advertisement
बांका : ढिबरी युग खत्म, हर घर पहुंचेगी बिजली : सुशील मोदी
बांका : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब लालटेन व ढिबरी का युग खत्म हो गया है. दिसंबर तक सभी घरों में बिजली पहुंच जायेगी व 2019 तक प्रत्येक घर में शुद्ध नल का जल पहुंचाया जायेगा. पीएचईडी केवल शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए तीन हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. आयरन व […]
बांका : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब लालटेन व ढिबरी का युग खत्म हो गया है. दिसंबर तक सभी घरों में बिजली पहुंच जायेगी व 2019 तक प्रत्येक घर में शुद्ध नल का जल पहुंचाया जायेगा.
पीएचईडी केवल शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए तीन हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. आयरन व आर्सेनिक मुक्त जल देना मुख्यमंत्री का संकल्प है.
उपमुख्यमंत्री ने बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत बढ़ौना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि अब नये चापाकल लगाने की योजना बंद कर दी गयी है. नल से ही जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. पंचायती राज विभाग व पीएचईडी इन कार्यों के लिए जुटा हुआ है.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने बढ़ौना स्थित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 149.52 करोड़ की लागत से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन किया. इसके साथ ही एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालडीह में 143.15 करोड़ की लागत से निर्मित जलमीनार सहित आठ करोड़ 32 लाख की लागत से मिनी पाइप जलापूर्ति की 14 योजनाओं का शुभारंभ किया. मंच का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया.
वहीं सभा को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा व बेलहर के विधायक गिरिधारी यादव ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पीएचईडी के मुख्य अभियंता सतीश मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement